Site icon khabriram

CG : नशे के खिलाफ पुलिस बड़ी कार्रवाई, 25 लाख के ड्रग्स के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर : रायपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दिल्ली से हिमाचल और फिर रायपुर तक ड्रग्स की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह का मुख्य सरगना नाइजीरिया का निवासी मिस्टर इनोसेंट ओलोचुकु है, जिसे दिल्ली के उत्तम नगर से गिरफ्तार किया गया। वहीं, हिमाचल प्रदेश से अमनदीप सिंह छाबड़ा और अशोक यादव को पुलिस ने धर दबोचा। अमनदीप रायपुर का रहने वाला है। चार साल से वह हिमाचल से ड्रग्स की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने इनके पास से 124 ग्राम एमडीएमए (ड्रग) बरामद किया है।

पुलिस ने इस पूरे मामले में सुनियोजित योजना बनाकर सरगना को धर दबोचा। मीडिया से चर्चा के दौरान रायपुर एसएसपी डॉ. संतोष सिंह ने बताया कि हाल ही में टिकरापारा थाना क्षेत्र में तीन आरोपियों को ड्रग्स के साथ पकड़ा गया था। इन आरोपियों से पूछताछ में अहम जानकारी मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने अमनदीप सिंह और अशोक यादव तक पहुंच बनाई। पुलिस की टीम ने दिल्ली से नाइजीरियन सरगना मिस्टर इनोसेंट को गिरफ्तार करने के लिए खुद को ग्राहक बनकर उससे संपर्क किया और एक सुनियोजित योजना के तहत उसे धर दबोचा।

बता दें रायपुर पुलिस ने अगस्त और सितंबर माह में 19 मामलों में कार्रवाई करते हुए कुल 42 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने 1 करोड़ 60 लाख रुपये की ड्रग्स और अन्य नशीले पदार्थ जब्त किए हैं, जिनमें 251.22 किलोग्राम गांजा, 59 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप, 1152 नशीली टैबलेट, 2.106 किलोग्राम अफीम, 7.96 ग्राम चरस, 98 एमडीएमए टैबलेट और 189 ग्राम कोकीन शामिल हैं। इसके अलावा पुलिस ने पांच वाहन, एक ट्रक, एक पिस्टल, स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन और ड्रग्स सप्लाई में इस्तेमाल किए जाने वाले कैप्सूल भी बरामद किए।

Exit mobile version