CG : पुलिस आरक्षक ने शादी का झांसा देकर युवती का किया दैहिक शोषण, शिकायत के बाद अपराध दर्ज

रायगढ़ : शादीशुदा आरक्षक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया है। कॉन्स्टेबल की पत्नी को इसकी जानकारी हुई, तो उसने किसी को नहीं बताने की बात कही। लेकिन आरक्षक की प्रताड़ना और धमकियों से परेशान होकर उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

27 साल की युवती की रिपोर्ट के मुताबिक, वो किसी शिकायत के सिलसिले में साल 2022 में रायगढ़ सिटी कोतवाली पहुंची थी। वहां उसकी मुलाकात आरक्षक शशिकांत चौहान से हुई। पहली मुलाकात में ही शशिकांत ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया। वॉट्सऐप पर बातचीत होने लगी। जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई और मुलाकात भी होने लगी।

27 नवबंर 2022 को दोनों होटल में मिले, तो आरक्षक शशिकांत ने उसे प्रपोज कर दिया। जब युवती ने उसे मना किया, तो उसकी बातों को अनसुना कर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता ने बताया कि जब वह रोने लगी तो कांस्टेबल शशिकांत ने उससे शादी करने की बात कहकर झांसे में ले लिया। इसके बाद कांस्टेबल पीड़िता से अलग-अलग जगहों पर मिलता रहा और शारीरिक संबंध बनाता रहा।

शशिकांत ने अगस्त 2024 में उससे शादी करने का प्रस्ताव रखा और इस बारे में किसी को नहीं बताने कहा। इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने बताया कि, युवती की शिकायत पर आरक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। वर्तमान में आरक्षक चक्रधर नगर थाने में पदस्थ है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मामले में आगे की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button