CG – बस्तर में सभा करने फिर आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, अगस्त में नगरनार स्टील प्लांट का करेंगे लोकार्पण…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवाजाही बढ़ गई हैं। कुछ कार्यक्रम राजनितिक तो कुछ शासकीय आयोजन होंगे राजधानी में हुई आमसभा की चर्चा अभी खत्म नहीं हुई है कि एक बार फिर से उनके बस्तर दौरे की सुगबुगाहट होने लगी है. अगस्त के पहले पखवाड़े में होने वाले इस दौरे के पीएम मोदी नगरनार स्टील प्लांट का लोकार्पण करने के साथ बस्तर में सभा को संबोधित भी कर सकते हैं।

सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बीजेपी के नेताओं की हुई चर्चा में जगदलपुर और रायगढ़ के कार्यक्रमों पर सहमति बनी है. अगर किसी प्रकार की बीच में अड़चन नहीं आई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 7 या 9 अगस्त को दौरा होना तय है।

बता दें कि करीब 23 हजार करोड़ से अधिक की लागत से स्थापित नगरनार स्टील प्लांट प्लांट के कमीशनिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बस्तर के पहले स्टील प्लांट के दोनों कोक ओवन को चालू किया जा चुका है. अब ब्लॉस्ट फर्नेस को चालू करने की तैयारी चल रही है।

नगरनार स्टील प्लांट का काम कर रही एनएमडीसी पर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले प्लांट को शुरू करने का दबाव है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्तर को पहले स्टील प्लांट को समर्पित कर यहां के बड़े वोट बैंक को प्रभावित कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button