Site icon khabriram

CG : इलाज में लापरवाही से भड़के मरीज के स्वजन, न्यू कोरबा हॉस्पिटल में तोड़फोड़

कोरबा। मरीज के स्वजनों का अस्पताल प्रबंधन पर आरोप है कि डाक्टर ने उन्हें सही जानकारी नहीं दी और इलाज के नाम पर उनसे पांच लाख ले लिए मरीज की हालत में सुधार नहीं हो रहा।जिससे मरीज की हालत और गंभीर हो गई है।

29 अक्टूबर की शाम को मरीज की तबीयत बिगड़ने और शरीर में इंफेक्शन फैलने की जानकारी अस्पताल प्रबंधन ने देते हुए उन्हें दूसरी जगह रेफर करने की बात कही। तब परिजन नाराज हो गए और हंगामा खड़ा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत किया। दोनों पक्षों ने घटना की शिकायत रामपुर सिविल लाइन थाना में की है।

मरीज को स्वजन ले गए अन्य अस्पताल

न्यू कोरबा हॉस्पिटल में यह पहला मामला नहीं है। इस तरह से न्यू कोरबा हास्पिटल में कई ऐसे मामले हुए जिसमें डाक्टरों की लापरवाही से मरीजों की जान गई। मरीज के इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूलने के आरोप पहले भी लग चुके हैं। हॉस्पिटल प्रबंधन पर कोई कार्यवाही अब तक नहीं हो पाई है। यही वजह है कि अस्पताल प्रबंधन का हौसला लगातार बुलंद हो रहा।

Exit mobile version