CG पाली हत्याकांड : पीसीसी चीफ दीपक बैज ने गृहमंत्री शर्मा से मांगा जवाब, लिखा- क्या आरोपी के घर पर चलेगा बुलडोजर ?

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा के पाली हत्याकांड मामले में पुलिस ने बीजेपी नेता समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लेकिन इस मामले में अब सियासत भी तेज हो गई है। रविवार को पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सोशल मिडिया में पोस्ट कर आरोपी भाजपा नेता रौशन ठाकुर पर 50 रूपये प्रति टन वसूली का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा है कि, आरोपी स्थानीय पुलिस के संरक्षण मे हत्या करता था। गृहमंत्री विजय शर्मा से जवाब मांगते हुए कहा कि, क्या आरोपी के घर पर बुलडोजर चलेगा? क्या रौशन ठाकुर के घर ईडी सीबीआई कि टीम जाएगी। वहीं बीती रात भाजपा ने रौशन ठाकुर को पार्टी से निष्काषित कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि, पाली हत्याकांड मामले में वहीं पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं आठ लोगों ने सरेंडर कर दिया है। ट्रांसपोर्टर की हत्या के मामले में भाजपा के मंडल अध्यक्ष रोशन सिंह ठाकुर, उसके भाई और भांजा को पुलिस ने पकड़ा है। मामले में अभी भी पाली में तनाव की बनी हुई है। यह पूरी घटना पाली थाना के अंतर्गत SECL के बुडबुड कोल माइंस की है। जहां पर शुक्रवार की रात पाली थाना में स्थित कोल माइंस में कोयला परिवहन को लेकर दो गुटों के बीच जमकर हिंसा हुई। जिसमें 20-25 लोगों ने मिलकर एक ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल की हत्या कर दी। जिसके बाद मामले में पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

भाजपा नेता और उसके गैंग पर हत्या का आरोप 

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। वहीं मामले में मृतक के भाई अनिल जायसवाल का ने बताया कि, भाजपा के मंडल अध्यक्ष रोशन सिंह ठाकुर और उसके गुट ने उनके भाई की हत्या की है। आरोपी के साथ भाई का बीते 6 महीने से विवाद चल रहा था, इसके संबंध में हमने थाने में शिकायत की की थी लेकिन  लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी। साथ ही परिजनों ने थाना प्रभारी पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button