Site icon khabriram

CG : ट्रक से 20 लाख की अफीम की तस्करी, रांची से महाराष्ट्र सप्लाई कर रहा था आरोपी

बिलासपुर। रांची से दो किलो अफीम लेकर आ रहे ट्रक ड्राइवर को एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट (एसीसीयू) और मस्तूरी पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपित अफीम को महाराष्ट्र के भुसावल में छोड़ने वाला था। पुलिस इस पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

एएसपी अनुज कुमार ने बताया कि एसीसीयू की टीम को सूचना मिली कि ट्रक ड्राइवर गांजा की तस्करी कर रहा है। इस पर पुलिस की टीम ने बुधवार को पाराघाट टोल प्लाजा के पास ट्रक को रोककर तलाशी ली। ट्रक के केबिन में पुलिस को दो किलो अफीम मिली। पुलिस के मुताबिक इसकी बाजार कीमत करीब 20 लाख रुपये है। इसे जब्त कर पंजाब के अमृतसर जिला अंतर्गत ग्राम गग्गुबुआ तरनतारण निवासी नवनूर सिंह(28) को पकड़ लिया गया।

पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि वह झारखंड के गुमला स्थित प्लांट से लोहे का पाइप लेकर निकला था। इसे गुजराज के सूरत पहुंचाना था। रास्ते में रांची-गुमला रोड पर उसे तस्करों ने दो किलो अफीम दी। इसे महाराष्ट्र के भुसावल में छोड़ना था। अफीम लेने के लिए हैंडलर उसके पास भुसावल में आने वाले थे। इससे पहले ही उसे पकड़ लिया गया। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के मोबाइल नंबर की जांच शुरू कर दी है। इससे अफीम के तस्करों और हैंडलर की जानकारी मिल सकती है।

Exit mobile version