Site icon khabriram

CG : नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वाला गिरफ्तार, कलर प्रिंटर मशीन बरामद

सुकमा : जिला सुकमा के थाना भेज्जी क्षेत्रान्तर्गत नक्सल सप्लायर को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। नक्सल सप्लायर से कलर प्रिंटर मशीन बरामद किया गया। कलर प्रिंटर मशीन को कोंटा एरिया कमेटी के बड़े नक्सली नेताओं के कहने पर परिवहन किया जा रहा था। नक्सल सप्लायर को गिरफ्तार करने में थाना भेज्जी पुलिस एवं 219 वाहिनी सीआरपीएफ की रही संयुक्त कार्रवाई रही।

25 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के कांकेर में पुलिस ने सीनियर नक्सली लीडर प्रभाकर उर्फ बालमूरी नारायण राव को गिरफ्तार किया है। प्रभाकर नक्सल संगठन में पिछले 40 सालों से एक्टिव था और उस पर 25 लाख का इनाम घोषित था। प्रभाकर उत्तर सब जोनल ब्यूरो में लॉजिस्टिक्स सप्लाई और MOPOS (मोबाइल पॉलिटिकल स्कूल) टीम का इंचार्ज था। पुलिस ने सोमवार को प्रभाकर के गिरफ्तारी की पुष्टि की है। कांकेर पुलिस बल के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी संगठन में उत्तर बस्तर सब जोनल ब्यूरो के सीनियर नक्सली कैडर प्रभाकर राव के कांकेर क्षेत्र में होने की जानकारी मिली थी। 22 दिसंबर को अंतागढ़ पुलिस की ओर से नाकाबंदी कार्रवाई में प्रभाकर राव उर्फ बालमूरी नारायण राव को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार नक्सली प्रभाकर राव से लगातार पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। प्रभाकर की पत्नी भी डीवीसी मेंबर राजे कांगे रावघाट एरिया कमेटी की प्रभारी है। वहीं सीसीएम सचिव गणपति चचेरा भाई है। सीसीएम सचिव बसवा राजू, सीसीएम के. रामचंद्र रेड्डी उर्फ राजू, देवजी उर्फ कुमा दादा, कोसा, सोनू, मल्लाराजा रेड्डी उर्फ संग्राम से भी प्रभाकर के करीबी संबंध है।

इसके अलावा प्रभाकर लॉजिस्टिक्स इंचार्ज ओडिशा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ के टॉप नक्सली लीडर का करीबी सहयोगी रहा है। बस्तर IG सुन्दरराज पी. ने बताया कि बस्तर संभाग में साल 2024 में अब तक कुल 884 नक्सली कैडर की गिरफ्तारी हुई है। प्रभाकर राव उर्फ बालमूरी नारायण राव की गिरफ्तारी नक्सल विरोधी अभियान के नजरिए से पुलिस बल को मिली महत्वपूर्ण सफलता है।

Exit mobile version