CG एक बार फिर लगी ट्रकों की लंबी लाइनें : बोरियों को जमाने की जगह नहीं बनने की वजह से धान से भरे खड़े है ट्रक

धमतरी : छत्तीसगढ़ के कुरूद में अफसरों की उदासीनता और ठेकेदार की लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां पर होली के बाद 15 मार्च से विभिन्न जिलों के उपार्जन केंद्रों से उपज लोड कर भाठागांव धान संग्रहण केंद्र पहुंचा है। इस दौरान सैकड़ों ट्रकों में भरी धान की बोरियां फिर एक बार भूंसा के अभाव में स्टेक नहीं बनने के कारण खाली नहीं हो पाई है।
ट्रकों के खाली नहीं होने के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर फिर धान संग्रहन केंद्र भाठागांव से लेकर डेढ़ किलोमीटर ट्रकों की लंबी लाइने लग गई है। गौरतलब हो कि, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित शाखा रायपुर धमतरी में निर्धारित भोयना,जवरगांव, भाठागांव,और समीपस्थ चिटौद पुरूर धान संग्रहण केंद्रों में भंडारण कर रहा है। जिसमें भोयना ,जवरगांव और चिटौद केंद्रों में भंडारण पूरा हो चुका है।
मौसम के बदलने से बढ़ी चिंता
अब कुरूद के भाठागांव स्थित केंद्र क्रमांक 1के बाद बगौद रोड के फड़ क्रमांक 2 में भंडारण किया जा रहा है। भूंसा के आभाव में स्टेक तैयार नहीं हो पाने के चलते हप्तेभर से ट्रकों से धान खाली नहीं हो रहा है। एनएच में धान अनलोडिंग नहीं होने से करीब सप्ताह भर से ट्रकों से सड़क दुर्घटना और अचानक मौसम खराब होने और बारिश होने से चालक हड़बड़ाए हुए हैं।
समस्या का नहीं हुआ निवारण
भाठागांव संग्रहण केंद्र के प्रभारी शिवकुमार ध्रुव ने बताया कि, भूंसा के अभाव में स्टेक नही हो रहा है। जिससे ट्रकों में लोड धान को खाली नहीं कराया जा रहा। जिसके चलते ट्रकों की लंबी कतारें लग गई है। यह स्थिति सप्ताह भर से निर्मित हुई है। इसके पहले सही समय पर भूंसे उपलब्ध हो जाता था। जिससे स्टेकिंग भी उचित समय पर किया जाता रहा है। इस समस्या से मार्कफ़्रेड के अधिकारियों और भूंसा उपलब्ध कराने वाले ठेकेदार को अवगत करा चुके हैं।
किंतु समस्या ज्यों का त्यों बनी हुई।
जनवरी में 9 दिनों तक नेशनल हाईवे में खड़ी थी ट्रके
महीने भर पहले जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में भी भूंसा का अभाव और हमालों, रेजाओं का मजदूरी का भुगतान नही होने से स्टेक नही किया गया था। जिससे नेशनल हाईवे में 9 दिनों से करीब दो सौ ट्रकों की लंबी लाइने लग गई थी।