heml

CG : अब सभापति, महापौर केबिनेट और एल्डरमैन को लेकर शुरू होगी क़वायद, देखिये संभावित नामों की सूची

रायगढ़ : नगरीय निकाय चुनावों के परिणाम जारी हो चुके हैं, सत्ताधारी दल बीजेपी ने उम्मीद से कहीं ज़्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है, जबकि प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस अपनी ज़मीन तक बचाने में क़ामयाब नहीं हो सकी, दस के दस नगर निगम में भाजपा का परचम लहरा चुका है, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों का भी यही हाल है। रायगढ़ नगर निगम के अड़तालिस वार्डों में भी भाजपा स्पष्ट बहुमत और महापौर के साथ सरकार बनाने के लिए बड़े जनादेश के साथ तैयार है।

संभावित एमआईसी

एक तरफ़ बहुत जल्द भाजपा शहर सरकार की गद्दी पर क़ाबिज होगी, वहीं दूसरी तरफ़ सभापति और महापौर की केबिनेट यानि मेयर इन कौंसिल को लेकर भी सुगबुगाहट महसूस की जाने लगी है। सूत्र बताते हैं कि सभापति और एमआईसी के नामों के चयन को लेकर भी स्थानीय विधायक वित्तमंत्री ओपी चौधरी की ही चकरी चलने वाली है। काफी हद तक संभावना है कि सभापति के लिए सुरेश गोयल का नाम तय किया जा सकता है वहीं एमआईसी में पूनम पटेल सोलंकी, आशीष ताम्रकार, मुक्तिनाथ प्रसाद, शोभा देवांगन, त्रिनिशा, नारायण पटेल, डिग्रीलाल साहू, पंकज कंकरवाल, अमित शर्मा के नामों पर प्राथमिकता से विचार हो सकता है। हालांकि सभापति के लिए अशोक यादव, पूनम पटेल सोलंकी और डिग्रीलाल साहू के नामों को लेकर भी चर्चाएं सामने आ रही हैं।

संभावित एल्डरमैन

सभापति और एमआईसी के लिए नाम फ़ाईनल करने के बाद अगली कड़ी में शासन स्तर पर एल्डरमैन की नियुक्तियां भी होंगी, लिहाज़ा शासन को नाम भेजने के लिए ओपी चौधरी की मंशा के साथ जिला संगठन आगे आयेगा, एल्डरमैन के लिए जिन नामों पर विचार हो सकता है, उनमें सबसे पहला नाम बीजेपी के थिंक टैंक मुकेश जैन और छतराम राठौर का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है, इसके अलावा प्रवीण त्रिपाठी (अधिवक्ता), सुरेंद्र पांडेय, शोभा शर्मा, सावित्री मिश्रा, अनुपम पाल, मंजुल दीक्षित, अफ़रोज़ डायमंड के नामों पर सहमति बन सकती है। बहरहाल, अभी पूरी पार्टी नगरीय निकायों में मिली जीत के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में भी फ़तेह का परचम लहराने में जी जान से जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button