Site icon khabriram

CG : डीजीपी की दौड़ में अब आईपीएम पवनदेव भी शामिल, गृह विभाग ने डीजी के पद पर किया पदोन्‍नत

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ सरकार ने 1992 बैच के आईपीएस पवनदेव को प्रमोशन दे दिया है। इन्हें पुलिस महानिदेशक (डीजी) के पद पर पदोन्नत किया गया है। गृह विभाग ने इसका आदेश जारी किया है। इसके साथ डीपीजी को लेकर चर्चा भी तेज हो गई है। डीजीपी अशोक जुनेजा के बाद पवन देव सबसे सीनियर आईपीएस हैं।

अरुणदेव गौतम और हिमांशु गुप्ता के साथ पवन देव के प्रमोशन के लिए जुलाई में डीपीसी हुई थी। हालांकि, एक पुराने मामले को लेकर प्रमोशन रूक गया था। अब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के अनुमोदन के बाद उन्हें प्रमोट किया गया है। पवनदेव करीब पांच साल से पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के एमडी और चेयरमैन के प्रभार में हैं।

डीजीपी के लिए बढ़े दावेदार

डीजी पुलिस अशोक जुनेजा के बाद बैच वाइज सीनियरिटी में पवनदेव 1992 बैच में सबसे ऊपर हैं। उनके बाद अरुण देव गौतम फिर 94 बैच में हिमांशु गुप्ता आते हैं। जुनेजा पांच अगस्त को रिटायर होने वाले थे लेकिन उन्हें छह महीने का एक्सटेंशन मिल गया। फरवरी 2025 तक कार्यकाल बढ़ गया है। अरुणदेव गौतम, हिमांशु गुप्ता के साथ अब पवनदेव भी डीजीपी के दावेदारों में शामिल हो गए हैं।

Exit mobile version