CG : अमित शाह के दौरे से पहले बस्तर में मारा गया कुख्यात नक्सली कमांडर, हुए चौंकाने वाले खुलासे

रायपुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले सुरक्षाबल ने दो दिन में 9 नक्सली ढेर कर दिए. 12 दिसंबर को जगदलपुर जिले के दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र के जंगलों में सुबह तड़के 3 बजे जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में जवानों ने कुख्यात नक्सली कमांडर समेत कुल 7 नक्सलियों को मार गिराया. शनिवार को इस मुठभेड़ को लेकर हुई प्रेस ब्रीफिंग में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.

सर्च ऑपरेशन पर निकले थे जवान

10 दिसंबर को नक्सल विरोधी सर्च अभियान में नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की DRG के साथ STF और CRPF की संयुक्त पार्टी शीर्ष माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी. अभियान के दौरान 12 दिसंबर को लगभग सुबह 3 बजे दक्षिण अबूझमाड़ कलहाजा – डोंड़रबेड़ा के जंगल, पहाड़ में पुलिस पार्टी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई जो की देर तक लगातार चलती रही.

7 नक्सली ढेर

दक्षिण अबूझमाड़ के जंगलों में हुई मुठभेड़ के दौरान अलग-अलग जगहों पर 2 महिला नक्सलियों समेत कुल 7 नक्सली मारे गए. इन सातों नक्सलियों का शव बरामद कर लिया गया है. इस दौरान बड़ी संख्या में नक्सलियों के घायल होने की संभावना भी जताई गई है.

मुठभेड़ में कुख्यात नक्सली कमांडर ढेर

मारे गए नक्सलियों में ओडिशा SCM स्टेट कमेटी का पश्चिम ब्यूरो सचिव और कुख्यात कमांडर रामचंद्र उर्फ कार्तिक उर्फ दसरू उर्फ जीवन ढेर हुआ है. उसके ऊपर 25 लाख रुपए का इनाम था. उसके अलावा 5 लाख इनामी रैनी उर्फ रमिला मडकम, सोमारी ओयाम, गुडसा कुच्चा, रैनू पोयाम, कमलेश उर्फ कोहला और सोमारु उर्फ मोटू मारे गए हैं.

बरामद हथियार

303 रायफल – 02 नग

बी जी एल लॉन्चर – 02 नग

12बोर रायफल – 02 नग

भरमार बंदूक – 02 नग

भारी मात्रा में विस्फोस्टक सामग्री सहित अन्य दैनिक उपयोगी सामान बरामद हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button