CG कुख्यात अपराधी गिरफ्तार : पिस्टल-जिन्दा कारतूस और नशीली दवाओं के साथ पुलिस ने दबोचा, कई गंभीर अपराधों में है शामिल

बिलासपुर : सिविल लाइन थाना पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार और नशीली दवाओं की तस्करी करते एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी शहबाज हुसैन उर्फ शीबू (40 वर्ष), राजीव गांधी चौक निवासी है, जो पूर्व में भी कई गंभीर आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है।

पुलिस ने आरोपी के पास से 03 पिस्टल, 26 जिंदा कारतूस, 07 खाली खोखे, 30 नग Rx कोडिन युक्त ONEREX कफ सिरप, और सफारी स्टॉर्म वाहन (CG-10 AE-7361) जब्त किया है। आरोपी यह अवैध सामग्री अपने वाहन में परिवहन कर रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, सिविल लाइन थाना प्रभारी सुम्मत साहू और उनकी टीम ने कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक विष्णु यादव ने पेट्रोलिंग टीम के साथ राजीव गांधी चौक के पास घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोका। तलाशी में भारी मात्रा में नशीली दवाएं और हथियार बरामद हुए।

पुलिस के पूछताछ में पता चला है कि शहबाज पूर्व में हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और सुपारी किलिंग जैसे अपराधों में भी शामिल रहा है। उसके खिलाफ 2014 से लेकर अब तक कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें सिविल लाइन, कोनी, सकरी, जीआरपी बिलासपुर और कोतवाली जांजगीर थानों में केस शामिल हैं।

पुलिस आरोपी से उसके नेटवर्क और नशीली दवाओं के स्रोत की जानकारी जुटा रही है। साथ ही उसके सहयोगियों की गैंग हिस्ट्रीशीट भी तैयार की जा रही है। इस कार्रवाई में सिविल लाइन थाना स्टाफ विशेष रूप से उपनिरीक्षक विष्णु यादव, आरक्षक अतुल सिंह और रितेश मिश्रा का योगदान सराहनीय रहा। पुलिस अधीक्षक ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button