CG Nikay Chunav 2025: मतदान के दिन श्रमिकों को मिलेगा सवेतन अवकाश, प्रथम और द्वितीय पॉली के वर्कर्स को 2-2 घंटे का अवकाश

CG Nikay Chunav 2025, रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी रायपुर जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 कार्यक्रम अनुसार नगरपालिका के महापौर और पार्षद पदों के लिए चुनाव आज यानी मंगलवार 11 फरवरी 2025 को मतदान किया जाएगा. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत मतदान के दिन कर्मचारियों को सवेतन अवकाश मंजूरी, कारखाना अधिनियम 1948 तथा छत्तीसगढ़ दुकान और स्थापना अधिनियम 1953 अंतर्गत आने वाले कारखानों व संस्थाओं के स्थापनाओं में कार्यरत श्रमिक व कर्मचारियों को मतदान के दिन संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है.