गरियाबंद। गरियाबंद जिले के कूटेना आंगनबाड़ी क्रमांक 3 में एक मासूम बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है। बच्ची का नाम ट्विंकल निषाद है। जो कंप्यूटर से भी तेज जवाब दे रही है। आप नीचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं किस तरह से बच्ची से केंद्र की कार्यकर्ता सवाल कर रही है और बच्ची उसके जवाब सेकेंडों में दे रही है। इस छोटी सी बच्ची का IQ बहुत तेज है। बच्ची का ये वीडियो देखकर सभी हैरान हैं और इसे सोशल मीडिया में खूब शेयर कर रहे हैं।
ट्विंकल एक बेहद ही साधारण परिवार से आती है। उसके बावजूद इतना प्रतिभाशाली होना उसके माँ बाप के गौरव की बात है। बताया जा रहा है कि आंगनबाड़ी केंद्र में कुल 30 बच्चे पढ़ते हैं, जिनमें 17 लड़के और 13 लड़कियां हैं। यह वीडियो आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता रीना साहू ने बनाया है। जो ट्विंकल के तेज दिमाग से काफी ज्यादा प्रभावित हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पूरे प्रदेश में उसकी चर्चा हो रही है। वहीं सोशल मीडिया पर लोग बच्ची को देख काफी कमैंट्स कर रहे हैं। जैसे ये बच्ची आगे जाकर कुछ बड़ा करेगी, हमारे देश की फ्यूचर आईएएस और भी बहुत कुछ।
देखें वीडियो