CG News : जाल बिछाकर तेंदुआ का शिकार करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में बिजली और फेंसिंग तार जब्त
सारंगढ़-बिलाईगढ़. CG News :वन विभाग ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो शिकारी को गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ तेंदुआ को जाल बिछाकर मारने का आरोप है. आरोपियों के पास से वन विभाग ने भारी मात्रा में बिजली और फैसिंग तार जब्त किया है.
CG News : जानकारी के मुताबिक, धनी गांव पैकिंग क्षेत्र के जंगल में 12 जनवरी को तेंदुआ का शिकार किया गया था. इसकी सूचना पर वन विभाग और डॉग टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दिया. जिसके बाद मुखबीर और डॉग के संदेह पर टीम ने धनीगांव निवासी राम सिंह बरिहा और जय नारायण पटेल को हिरासत लिया गया. जिनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने जुर्म कबूल किया. वन विभाग ने दिनों शिकारी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
CG News : रेंजर,सामान्य क्षेत्र, सेवक राम बैगा ने बताया कि अवैध शिकार के लिए तार बिछाया गया था, लेकिन उसमें तेंदुआ आकर फंस गया. इसकी जानकारी हमें अलगे दिन 12 जनवरी को मिली, जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तेंदुआ के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. जांच के लिए देहरादून सैंपल भेजे गए हैं. तत्पश्चात छानबीन किया और मुखबिर के जरिए दो शिकार को गिरफ्तार किया गया.