CG News: नशा मुक्ति केंद्र में एक व्यक्ति की मौत : एक नाबालिग सहित 9 गिरफ्तार, आरोपियों ने मरीज से की थी मारपीट

सूरजपुर। CG News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में नशा मुक्ति केंद्र में हुई मारपीट के बाद हुई मौत के मामले में एक नाबालिग सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुराना बाजार पारा मंडी रोड स्थित नशा मुक्ति केंद्र में मारपीट हुई थी। इस मारपीट में तेजपुर पोडी के रहने वाले विजय देवांगन की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने केंद्र में काम करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आगे की कार्रवाई जारी है।
नशे में धुत कार चालक ने बुलेट सवारों को रौंदा
CG News: वहीं सुबह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के वीआईपी चौक में बड़ा हादसा हो गया। नशे में धुत कार चालक ने बुलेट सवार परिवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। भीड़ ने कार चालक की जमकर पिटाई कर दी। यह पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
हादसे में मासूम बच्ची घायल
CG News: मिली जानकारी के अनुसार, कार चालक नशे में धुत था। उसने बुलेट सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने कार चालक को घेर लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद उन्होंने उसे पुलिस को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।