cg news: लाल आतंक के साये में परवान चढ़ा प्यार : प्रेमिका से बिछड़ने के डर ने बदली किस्मत

cg news: नारायणपुर। बंदूकों से निकली गोली की गूंज और बारूदी सुरंगों से फटती धरती के बीच लहुलुहान बस्तर के जंगलों में प्रेमकथा अक्सर गूंजता नहीं दबकर रह जाता है। खूनी संघर्षों के बीच अगर जंगलों में कहीं मोहब्बत का रंग चढ़ता है तो वह जीवन को नई दिशा देता है। नक्सली बंदिशों के बीच छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के जंगल से निकली अजब प्यार की गजब कहानी पहली बार शहर की दहलीज में पहुंची है।

cg news: हम बात कर रहे हैं हार्डकोर नक्सली जोड़ा रंजीत और काजल की अटूट प्रेम कहानी की। जिन्होंने 15 जनवरी को नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार के सामने अपने प्यार को परवान चढ़ाने के लिए लाल आतंक की गलियारों को छोड़ कर समाज की मुख्यधारा में लौट आए हैं, जिसके बाद से नक्सल दंपति की दुनिया बदल गई है।

आत्मसमर्पण नीति से बड़ी संख्या में प्रभावित हो रहे नक्सली

cg news: छत्तीसगढ़ के दक्षिणी छोर पर फैले बस्तर का इलाका एक रणभूमि में तब्दील हो गया है। यहां माओवादियों की जनमुक्ति छापामार सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच जोरदार संघर्ष चल रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार ने माओवादी छापामार दस्ते से अलग होकर मुख्य धारा में लौटने के इच्छुक नौजवानों के लिए आत्मसमर्पण की नीति बनाई है, जिसमें उनके पद और हथियार के हिसाब से उनके पुनर्वास की व्यवस्था की गई है। जिसे देखते हुए नक्सल जोड़े ने आत्मसमर्पण किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button