CG News : गैस सिलेंडर ब्लास्ट से मकान तहस-नहस, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा

CG News, सरगुजा। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में देर रात एक मकान में हुए गैस सिलेंडर ब्लास्ट से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस की जांच में सामने आया कि यह हादसा घर मालिक की एक छोटी सी लापरवाही के कारण हुआ। बताया जा रहा है कि मकान मालिक नंदलाल ने घर में मोमबत्ती जलाकर उसे छोड़ दिया और टहलने निकल गया। इसी दौरान मोमबत्ती से बोरे में आग लग गई, जो धीरे-धीरे गैस सिलेंडर तक पहुंच गई और तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया।

हादसे की पूरी घटना

यह घटना जोड़ा पिपल महाराज गली स्थित एक मकान में घटी। जब घर मालिक वापस लौटा, तो घर का पूरा नक्शा बदल चुका था—धमाके से मकान पूरी तरह से तहस-नहस हो गया था। सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया।

कोई हताहत नहीं, पुलिस कर रही जांच

सौभाग्य से इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ, क्योंकि धमाके के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। पुलिस फिलहाल मामले की गहन जांच कर रही है और मकान मालिक से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। इस घटना से एक बार फिर साफ हो गया कि जरा सी लापरवाही कितना बड़ा खतरा बन सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button