Site icon khabriram

CG News: 3 हजार के लिए दोस्त की हत्या, पहले शराब पिलाया फिर कर दी हत्या….

रायपुर। उधारी की रकम नहीं देने पर दोस्त ने दोस्त की हत्या कर दी। आरोपी ने शराब पीने के बहाने बुलाया और फिर पत्थर से वार कर दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर हत्यारे को गिरफ्तार किया।

दरअसल 6 दिसम्बर की रात 10:30 बजे वीरागना अवंती बाई भवन के पास नहर किनारे लोकेश्वर बंजारे पिता लक्ष्मण बंजारे का शव मिला था। अज्ञात अरोपी द्वारा मृतक के सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी गयी थी। इस संबंध में थाना खुर्सीपार में अपराध कमांक 236/2024 धारा- 103 (1) बीएनएस कायम किया गया।

घटना को गंभीरता से लेते हुए ASP (शहर) दुर्ग सुखनंदन ने अंबर सिंह भारद्वाज थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम बनाकर जाँच के निर्देश दिए। सीसीटीवी के विश्लेषण एवं संदिग्धों से पूछताछ पर जानकारी मिली कि मृतक लोकेश्वर बंजारे और अजय यादव उर्फ टंगिया दोस्त थे। शराब पीकर आपस रकम के लेन देन की बात पर वाद विवाद करते घटना वीरागंना अवंती बाई भवन के पीछे पहुंचे थे। वहां से आरोपी अजय यादव वहाँ से भागते हुये निकला और बोला मैं अजय को निपटा दिया हूँ कहकर फरार हो गया।

फरार आरोपी अजय यादव की गठित टीम व्दारा लगातार पतासाजी की जा रही थी। आरोपी के रिश्तेदारों, परिचितों पर लगातार नजर रखी जा रही थी। मोबाइल नम्बरों के सीडीआर प्राप्त कर विश्लेषण किया गया। इसी बीच जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी कवर्धा में है। तत्काल पुलिस टीम को कवर्धा रवाना कर आरोपी अजय यादव को हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर आरोपी अजय यादव ने बताया कि लोकेश्वर को एक माह पहले 3000 रूपए उधारी दिया था। उसके पास पैसा नहीं होने के कारण खुर्सीपार आया और लोकेश्वर से अपने दिए हुए पैसे को मांगा तो आज दूंगा-कल दूंगा कहकर उसे घूमा रहा था। अजय यादव 6 दिसम्बर को शराब लेकर आया और लोकेश्वर को शराब पिलाया। स्वयं नहीं पिया। लोकेश्वर बंजारे उर्फ पाउ को अवंती भवन के पीछे नहर किनारे लेकर गया और और पुनः उससे अपने पैसों की मांग किया। लोकेश्वर व्दारा गाली-गलौज करते हुए पैसा नहीं दूंगा कहने लगा। इस बात पर भड़के अजय यादव ने वहीँ पड़े पत्थर को लोकेश के सिर में पटककर हत्या कर दिया।

कार्रवाई में निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज प्रभारी थाना खुर्सीपार, सउनि यशवंत श्रीवास्तव, प्र.आर. रोहित यादव, आरक्षक सुभाष यादव, शैलेन्द्र यादव, चुमुक सिन्हा, हर्ष देवांगन, तेजप्रकाश साहू, पंकज सिंह, एवं चंद्रभान चौहान थाना खुर्सीपार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी

अजय यादव उर्फ टंगिया पिता स्व मोहन यादव 28 साल निवासी ग्राम पत्थरपुंजी थाना बेरला, जिला बेमेतरा

Exit mobile version