CG News : अनुभवहीन शिक्षक कूट रचना कर बने प्रधानपाठक, DEO ने 5 शिक्षकों को थमाया कारण बताओ नोटिस

CG News / पिथौरा। सरकारी पदोन्नति प्रक्रिया की पारदर्शिता एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। पिथौरा विकासखंड में सहायक शिक्षक से प्रधानपाठक के पद पर हुई पदोन्नति में फर्जी वरिष्ठता दिखाकर पद प्राप्त करने का मामला सामने आया है। इस गड़बड़ी के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पांच शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
क्या है मामला?
सूत्रों के अनुसार, दो वर्ष पहले प्रधानपाठक पद पर पदोन्नति की प्रक्रिया के दौरान कुछ शिक्षकों ने वरिष्ठता सूची में हेरफेर कर खुद को वरिष्ठ दिखाया और पदोन्नति प्राप्त कर ली। इससे कई योग्य शिक्षक पद से वंचित रह गए। मामले की शिकायत वंचित शिक्षकों द्वारा उच्च अधिकारियों से की गई, जिसके बाद पूरे मामले की जांच शुरू हुई।
किन शिक्षकों को नोटिस मिला?
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से निम्नलिखित पांच शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है:
- दिनेश प्रधान – प्रा.पा. खैरखूँटा
- गौरी नायक – प्रा.पा. पंडरीपानी
- जयलाल भोई – प्रा.पा. विश्वासपुर
- नारायण सिदार – प्रा.पा. कुदरीदादर
- अभिमन्यु सिन्हा – प्रा.पा. नवाडीह
BEO ने क्या कहा?
स्थानीय विकासखंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी डड़सेना ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी ने संज्ञान लिया और संदेहास्पद शिक्षकों को नोटिस भेजा गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
पारदर्शिता पर उठे सवाल
इस घटना से न केवल पात्र शिक्षकों के अधिकारों का हनन हुआ है, बल्कि शासकीय पदोन्नति प्रक्रिया की पारदर्शिता पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। लगातार शासकीय नियुक्तियों और आर्थिक मामलों में आ रही गड़बड़ियों की खबरों से प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर अविश्वास की स्थिति बनती जा रही है।