heml

cg news : स्कूल में धमाका : अभिरक्षा में आठवीं के दो छात्र, दो छात्राएं

बिलासपुर। cg news : सेंट विंसेंट पलोटी स्कूल में बलास्ट से छात्रा के घायल होने के मामले में पुलिस ने कक्षा आठवीं के दो छात्र व छात्राओं को अभिरक्षा में लेकर बाल न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनों छात्रों को बाल सम्प्रेक्षण गृह व छात्राओं को अम्बिकापुर बालिका गृह भेजा गया है। मामले की एक छात्रा पुलिस पकड़ से बाहर है। 21 फरवरी को मंगला रोड स्थित सेंट विंसेंट पलोटी स्कूल में परीक्षा चल रही थी, सुबह सवा 10 बजे कक्षा चौथी की 10 वर्षीय छात्रा स्तुति मिश्रा बाथरूम गई थी। फ्लश करते ही बलास्ट होने से बाथरूम गई थी। फ्लश करते ही बलास्ट होने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। दूसरे दिन अभिभावकों ने स्कूल का घेराव कर दोषियों पर कार्रवाई होने की मांग करते हुए जमकर हंगामा मचाया था।

 cg news : अभिभावकों ने आरोप लगाया पूर्व में भी स्कूल में इस तरह की घटनाएं हुई हैं। घटना के पीछे किसी बड़े स्तर की लापरवाही होने की बात कही गई थी। 23 फरवरी को सिविल लाइन टीआई  एसआर साहू, एसआई विष्णु यादव, एएसआई जीवन साहू जांच के लिए स्कूल पहुंचे और दोषी छात्र छात्राओं को स्कूल में तलब किया गया। पुलिस ने थाने में दर्ज बीएनएस की धारा 124, 2 के तहत अपराध के तहत कक्षा आठवीं के दो छात्रों व दो छात्राओं को अभिरक्षा में लेकर बाल न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनों छात्राओं को बाल सम्प्रेक्षण गृह व दोनों छात्राओं को अम्बिकापुर बालिका गृह भेजा गया है।

रोते बिलखते रहे परिजन जैसे ही पुलिस ने चारों 

 cg news :  छात्र छात्राओं को पुलिस अभिरक्षा में लिया। परिजन पुलिस पर भड़क गए और सामान्य पूछताछ के बहाने बुलाकर अभिरक्षा में लेने को लेकर जमकर खरी खोटी सुनाई। बच्चों को अभिरक्षा में लेकर जाने के बाद परिजन का रो रोककर बुरा हाल हो गया।

दो छात्र, दो छात्राओं को अभिरक्षा में लिया

सिविल लाइन टीआई एसआर साहू  ने बताया कि, स्कूल में बलास्ट मामले में कक्षा आठवीं के दो छात्र व दो छात्राओं को अभिरक्षा में लेकर बाल न्यायालय में पेश किया गया। जहां से दोनों छात्रों को बाल सम्प्रेक्षण व छात्राओं को अम्बिकापुर बालिका गृह भेजा गया है।

एक छात्रा का पिता भाग निकला 

 cg news :  वहीं मामले की एक छात्रा पुलिस की पकड़ से बाहर है। बताया जाता है पूरे मामले में फरार छात्रा ही सरगना है। पुलिस के बुलाने पर छात्रा के पिता स्कूल आए थे। उन्हें अपनी बेटी को स्कूल बुलाने कहा गया। उन्होंने जैसे ही दो छात्र व छात्राओं को अभिरक्षा में लेते देखा, वे अपनी बेटी को लेकर आने की बात कहते हुए स्कूल से निकलकर अपना मोबाइल बंद कर भाग निकले। पुलिस छात्रा की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button