CG News: जनपद अध्यक्ष का पति गिरफ्तार : मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े के लिए किया था अपशब्दों का इस्तेमाल

सूरजपुर। CG News:छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के भैयाथान जनपद अध्यक्ष सुलोचनी पैकरा के पति को गिरफ्तार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी मैनेजर पैकरा ने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को लेकर अपशब्द कहा था। जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसके बाद भटगांव मंडल के भाजपा कार्यकर्ता थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई।

CG News: दरसअल, कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था। वीडियो में भैयाथान जनपद अध्यक्ष सुलोचनी पैकरा का पति मैनेजर पैकरा महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करते नजर आया था। इस वीडियो के सामने आने के बाद भटगांव मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर भटगांव पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मैनेजर पैकरा को गिरफ्तार कर लिया है।

मंत्री नेताम को गाली देने वाला आरोपी भी गिरफ्तार 

CG News: उल्लेखनीय है कि, बलरामपुर में मंत्री रामविचार नेताम को मंच से गाली देने वाले कांग्रेस नेता और नवनिर्वाचित जनपद सदस्य मो. बक्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जेल भेजने से पहले पुलिस ने उसका जुलूस भी निकाला। उस पर चुनाव के दिन 23 फरवरी को मतदान सामग्री लूटने की कोशिश और मतदानकर्मियों से गाली-गलौज करने का भी आरोप है। आरोपी मो. बक्स ने मंत्री रामविचार नेताम को लेकर कहा था कि ये लोगों को बेवकूफ समझता है। मंत्रीजी ने कहा था कि मो. बक्स चीटिंग करवाता था, सामूहिक नकल करवाता था। इसलिए यहां के सेंटर को उठाकर भथुआडामर, गाजर और लोधा में किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button