जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में सर्किट हाउस में रुके एनआरआई की मौत हो गई है. मृतक एनआरआई की पहचान यूके निवासी अनिल पटेल के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि सोमवार शाम को एनआरआई जगदलपुर पंहुचा था. सर्किट हाउस की पुरानी बिल्डिंग का कमरा नंबर-1 अलॉट हुआ था. सुबह जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तब सर्किट हाउस के कर्मचारियों ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच के लिए संदीप मानकर एफएसएल की टीम को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया गया है.
बताया जा रहा है कि एनआरआई बस्तर में महुआ प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना करने के लिए पहुंचा हुआ था. जानकारी के अनुसार एनआरआई के कमरे से हार्टअटैक से संबंधित दवाइयां भी मिली है.