CG News : टायर फटने से क्रूजर वाहन नदी में गिरा, बड़ा हादसा टला

CG News, कांकेर। भानुप्रतापपुर के अंतागढ़ मार्ग पर खंडी नदी में आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक क्रूजर वाहन का टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर सीधे नदी में जा गिरा। हादसे में चालक और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए। गनीमत रही कि वाहन में अन्य सवारियां नहीं थीं, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।
नदी के पास मौजूद स्थानीय लोगों ने त्वरित कार्रवाई दिखाते हुए तैरकर घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलते ही भानुप्रतापपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल वाहन नदी में डूबा हुआ है, जिसे निकालने का प्रयास जारी है।
गौरतलब है कि भानुप्रतापपुर में इन दिनों वार्षिक मेला चल रहा है, जिसमें ऐसे वाहन यात्रियों को लाने-ले जाने में लगे हुए हैं। अगर वाहन में सवारियां होतीं, तो यह हादसा और भी भयावह हो सकता था।