Site icon khabriram

CG News : स्कूलों के खराब परफॉर्मेंस पर कलेक्टर की कड़ी कार्रवाई

गरियाबंद। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने जिला पंचायत सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में गौरव गरियाबंद अभियान के तहत जिले के हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों के अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणामों की विस्तृत समीक्षा की. बैठक में खराब प्रदर्शन वाले स्कूलों के प्राचार्यों पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कलेक्टर ने टीडी हायर सेकेंडरी स्कूल फिंगेश्वर के संस्था प्रमुख को तत्काल हटाने और 36 अन्य स्कूलों के प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही इन स्कूलों के प्राचार्यों की दो-दो वेतनवृद्धियां रोकने के आदेश भी दिए गए. इसके साथ ही मॉनिटरिंग में गंभीरता नहीं बरतने वाले फिंगेश्वर के बीईओ और बीआरसी को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये.

Exit mobile version