CG news: भाजपा ने लगाई जीत की हैट्रिक : दंतेवाड़ा जिला पंचायत के अध्यक्ष पद पर किया कब्ज़ा, सांसद महेश की मौजूदगी में ली शपथ

दंतेवाड़ा। CG news: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है। कुआकोंडा क्षेत्र से आने वाले नंदलाल मुड़ामी अध्यक्ष पद पर काबिज हो गए हैं। उनके साथ सभी नव-निर्वाचित सदस्यों ने शपथ ग्रहण कर पदभार संभाल लिया। इस मौके पर बस्तर सांसद महेश कश्यप और भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुंजाम भी मौजूद रहे।
नक्सल प्रभावित क्षेत्र से राजनीति की शुरुआत
कुआकोंडा ब्लॉक के धुर नक्सलगढ़ पालनार गांव से आने वाले नंदलाल मुड़ामी ने भाजपा से जुड़कर अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की। वे दंतेवाड़ा जिले में एक लोकप्रिय भाजपा नेता हैं। साल 2018 में उनके गृहग्राम पालनार में नक्सलियों ने उन पर जानलेवा हमला किया था, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बावजूद उन्होंने जनसेवा और विकास कार्यों को प्राथमिकता दी।
जनसेवा ही मेरा संकल्प – नंदलाल मुड़ामी
जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद नंदलाल मुड़ामी ने कहा,
“मेरे लिए यह पद केवल सम्मान नहीं, बल्कि जनसेवा का संकल्प है। मेरा प्रयास रहेगा कि दंतेवाड़ा की जनता को सभी मूलभूत सुविधाएं आसानी से मिलें और जिले को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाया जाए।”
उन्होंने आगे कहा कि, दंतेवाड़ा की संस्कृति, परंपरा और सामूहिक शक्ति को देशभर में नई पहचान दिलाने का प्रयास जारी रहेगा।