CG News: बिहार में मिली छत्तीसगढ़ की 41 बेटियां : किसी ने कहा आर्केस्ट्रा में डांस करने भेजी, कोई बोला मजबूरी थी, क्या करते

रायपुर। CG News: बिहार के रोहतास में थाना नटवार। बचपन बचाओ समिति एक संगठन ने पुलिस को खबर दी कि बड़ी संख्या में नाबालिगों से डांस और देह व्यापार जैसे कार्य कराए जा रहे हैं। पुलिस ने छापेमारी की, 45 लड़कियों को रेस्क्यू किया गया। प्रारंभिक जांच में इनमें से 41 नाबालिक छत्तीसगढ़ की निकलीं। इनमें सबसे ज्यादा राजनांदगांव और उसके आसपास के इलाकों की थीं। हरिभूमि को जो लिस्ट मिली उसके आधार पर उनके गांव तलाश किए। बेमेतरा के मारो, भिलाई के थनौद और जांजगीर में उन नाबालिगों के गांव तलाश किए जहां से वे गईं या ले जाई गईं। सभी जगह एक बात सामान्य थी, उनकी मजबूरी। थनौद की एक नाबालिग के पिता की मौत हो चुकी है। पूरा परिवार कबाड़ी का काम करता है। काम की तलाश में नाबालिगों को भेज दिया गया।
CG News: रोहतास पुलिस के अनुसार, 41 लड़कियां छत्तीसगढ़ सहित दूसरे राज्यों की रहने वाली हैं। इन्हें शादी समारोह में नाचने के लिए लाया गया था। एसपी रोशन कुमार का कहना है कि लड़कियों की उम्र का सत्यापन कराया जा रहा है। वे सभी आर्केस्ट्रा में नाचने का काम कर रही थीं। हरिभूमि की टीम ग्राम थनौद पहुंची। एक नाबालिग के घर पहुंचे तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। नाबालिग के रिश्तेदार थे। घर पर उसकी मां थी। घर की हालत गरीबी और मजबूरी बयां कर रही थी। टूटा-फूटा और जर्जर क्वार्टर था। बताया कि डाक्टर नामक व्यक्ति अपने साथ आर्केस्ट्रा में काम के बहाने लेकर गया था। काम मिलने और रोजी रोटी के जुगाड़ की आस में वह बिहार चली गई। थनौद में दो नाबालिग बिहारी गई हैं। दोनों नाबालिग को बिहार पुलिस थनौद में दो नाबालिग बिहारी गई हैं। दोनों नाबालिग को बिहार पुलिस ने रेड लाइट एरिया से बरामद किया है। बिहार पुलिस से सूचना मिलने के बाद अंजोरा पुलिस टीम दोनों को दुर्ग जिला लाने बिहार के लिए रवाना हो गई है। दोनों नाबालिग अगस्त 2024 से बिहार गई हुई है जो होली पर्व में घर लौटकर आने वाली थी लेकिन रेड लाइट एरिया में मिलने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं गांव में चल रही हैं। दोनों के घर लौटने के बाद ही स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी। फिलहाल पुलिस इसे गंभीरता से लेते हुए जिले से लापता होने वाले लोगों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
दोनों के पिता की मौत, परिवार कबाड़ी
CG News: दोनों नाबालिग के पिता की मौत हो गई है, पूरा परिवार कबाड़ी का काम कर भरण पोषण करता है। काफी गरीब तबके का दोनों का परिवार है। बिहार पुलिस की खबर जैसे ही न्यूज पर आने लगी थनौद की बेटियों की खबर परिजन खासे परेशान हो रहे थे। लेकिन जब अंजोरा पुलिस परिवार के घर जानकारी लेने गई। तब परिवार ने राहत की सांस ली।