heml

CG : बीजापुर के घोर नक्सल इलाके “वातेवागु” में खुला नया सुरक्षा कैम्प, ग्रामीणों को मिलेगी की सुविधा

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में माओवादियों के कोर एरिया “वातेवागु” में नया सुरक्षा कैम्प खोला गया है. ये नया कैंप “नियद नेल्ला नार” योजना के तहत स्थापित किया गया है.

इस कैम्प स्थापना के दौरान सीआरपीएफ मेडिकल यूनिट ने कैंप लगाकर ग्रामीणों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं दी गई. बता दें कि कैम्प के माध्यम से सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, और पीडीएस जैसी सुविधाएं स्थानीय निवासियों को उपलब्ध होंगी.

कुछ दिनों पहले गोल्लाकुंडा गांव में खुला था कैंप

कुछ दिनों पहले गोल्लाकुंडा गांव में कैंप खोला गया था. इस इलाके में कैंप खोलने का मकसद नक्सली हिड़मा और उसके साथियों पर दबाव बढ़ाना है. हिड़मा के बारे में कहा जाता है कि वो नक्सलियों के सबसे खूंखार बटालियन नंबर 1 का हार्डकोर माओवादी है. इसके साथ ही इस इलाके में बटालियन नंबर एक का दबदबा है और पामेड़ एरिया कमेटी के नक्सली भी सक्रिय हैं. ये इलाका सालों से नक्सलियों का सेफ जोन रहा है. कैंप स्थापित होने से नक्सलियों के मूवमेंट पर ब्रेक लगेगा.

क्या है नियद नेल्लानार योजना?

बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने नियद नेल्ला नार योजना की शुरुआत की है. इस योजना का उद्देश्य नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में नक्सलवाद की वजह से रुके विकास कार्यों को गति देना है. इस योजना के तहत नक्सलवाद से निपटने के लिए स्थापित किये गए सुरक्षा कैम्प के नजदीकी गांवों में विकास कार्य किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button