CG लापरवाही : बारहवीं ओपन परीक्षा में बांटे दसवीं के पेपर, गृहविज्ञान की परीक्षा रद्द, केंद्राध्यक्ष सहित तीन को हटाया गया

कोपरा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोहरसी में ओपन परीक्षा 2025 में शुक्रवार को 12 वीं की ओपन परीक्षा में 12वीं कक्षा के गृह विज्ञान के प्रश्न पत्र की जगह 10 वीं का पेपर बांट दिया गया। पेपर मिलते ही परीक्षा देने आए 30 विद्यार्थी हल करने में जुटे। सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक हो रही परीक्षा में एक घंटे बाद पता चला कि गलत प्रश्नपत्र बच्चों का दिया गया है। कई विद्यार्थी 60 प्रतिशत तक प्रश्न हल कर चुके थे। उसके बाद 12वीं का पेपर बांटा गया तो बच्चों की हालत खराब हो गई। 10वीं गृहविज्ञान की 5 अप्रैल को होने वाली परीक्षा रद्द कर दी गई है। मामले में केद्राध्यक्ष सहित तीन को हटा दिया गया है। इस दौरान ओपन परीक्षा प्रभारी तुलसीराम यादव स्कूल में नहीं थे। बताया गया कि परीक्षा प्रश्न पत्र को लेकर उच्च अधिकारी के पास गए हैं।
बड़ी लापरवाही : प्रिंसिपल
प्रिंसिपल के. एल. कंवर ने कहा कि, बहुत बड़ी लापरवाही हुई है। बच्चे घर से प्रश्न उत्तर याद करके आए हुए थे। गलत प्रश्न पत्र लिखने के बाद सही पेपर पत्र को हल करने में विद्यार्थियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। जिम्मेदार प्रश्न पत्र को पढ़ नहीं पाए और वितरित कर दिया। लापरवाही हुई जैसे ही पता चला तुरंत ओपन की सही प्रश्न पत्र बच्चों को दिया गया। बच्चों ने सभी प्रश्न को हल किया है।
तीन लोगों को हटाया : डीईओ
जिला शिक्षा अधिकारी श्री सारस्वत ने बताया कि, दसवीं के खुल चुके पर्चे को बदलने के अलावा परीक्षा की तारीख निरस्त करने के लिए राज्य ओपन परीक्षा को पत्र भेजा है। लापरवाही के चलते ड्यूटी में तैनात केंद्राध्यक्ष नारायण सिंह, सहायक केंद्राध्यक्ष तुलसी राम यादव, और ऑब्जर्वर नीतू साह को हटाया दिया गया है।
इन्हें दी गई जिम्मेदारी
जिला शिक्षा अधिकारी जिला गरियाबंद ने फिंगेश्वर स्थित शाउमावि लोहरसी के लिए कमल पाण्डेय को केंद्राध्यक्ष, कैलाशचंद धर्नुवेद को सहायक केंद्राध्यक्ष और राकेश कुमार वर्मा ऑब्जर्वर नियुक्त किया है।
10 वीं का पेपर होगा 25 अप्रैल को
गौरतलब है कि इसी केंद्र पर पूर्व में गृहविज्ञान (218) विषय के प्रश्न पत्र को निर्धारित तिथि से पहले खोलने की लापरवाही भी सामने आई थी। जिसके कारण 5 अप्रैल को होने वाली उस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। अब वह 22 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी।