CG नक्सल मुठभेड़ अपडेट : मुठभेड़ में 16 नक्सली ढेर हुए, दो जवान घायल

सुकमा : छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले सुरक्षाबल ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. सुकमा और दंतेवाड़ा की सीमा पर सुरक्षाबल की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. इस दौरान 29 मार्च की सुबह नक्सलियों और सुरक्षाबल के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में 16 नक्सली ढेर हो गए हैं. जवानों और नक्सलियों के बीच रुक-रुककर फायरिंग जारी है.
सुकमा में मुठभेड़
सुकमा-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके गोगुंडा की पहाड़ी पर उपमपल्ली इलाके में जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है. इस मुठभेड़ में 16 नक्सली ढेर हो गए हैं. सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं.