CG गला दबाकर युवक की हत्या : ओवर ब्रिज के नीचे फेंका था शव, एक आरोपी गिरफ्तार दूसरे की तलाश जारी

जांजगीर चांपा : जिले के NH 49 ओवर ब्रिज पिलर नंबर 1 के पास सड़ी गली हालत में नर कंकाल मिला था जिसकी पहचान जलेश्वर कश्यप निवासी ससहा के रूप में हुई थी। अकलतरा पुलिस ने हत्या के आरोपी नंद कुमार उर्फ नंदू कश्यप को गिरफ्तार किया है अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर गला दबकर हत्या की थी वहीं दूसरे की तलाश जारी है।

जानकारी अनुसार,, अकलतरा थाना में 23.7.2024 को NH 49 ओवर ब्रिज के नीचे सड़ी गली हालत में अज्ञात व्यक्ति का नर कंकाल मिलने की सूचना पर पुलिस और FSL की टीम पहुंची थी। जिसकी पहचान जलेश्वर कश्यप के रूप में हुई थी वहीं DNA टेस्ट में भी उसी व्यक्ति का पहचान हुआ। जिसपर पुलिस ने थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ खिलाफ हत्या के मामले में अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की गई थी।

7 माह बाद हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार
इस दौरान अज्ञात आरोपी की तलाश पुलिस कर रही थी सूचना मिलने पर संदेही नंद कुमार उर्फ नंदू कश्यप निवासी बोहापारा को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि 14 जुलाई 2024 को अकलतरा के शराब भट्टी के पास मृतक जलेश्वर कश्यप से मुलाकात हुई थी साथ में बैठकर अपने एक अन्य साथी के साथ शराब पीने के बाद रात करीबन 8 से 8.30 बजे एक मोटर साइकिल में बैठकर बोहापारा जा रहे थे। इस बीच NH 49 मुरलीडीह रास्ता के पास उतर कर ब्रिज के पास रुके और फिर शराब बैठकर पी रहे थे। वही कुछ देर बाद मृतक जागेश्वर कश्यप गाली गलौज करते हुए और शराब लाने की बात कहने लगा।

मेरे द्वारा गाली गलौज नहीं देने की बात कही मगर गाली देता रहा। जिससे गुस्से में आकर अपने साथी के साथ उसके दोनों हाथों को एक एक पकड़ कर दोनों ने मिलकर जागेश्वर कश्यप की गला दबाकर हत्या कर शव को ब्रिज के नीचे फेका कर भागने का जुर्म स्वीकार किया। जिसपर अकलतरा पुलिस ने आरोपी नंद कुमार उर्फ नंदू कश्यप को मंगलवार को  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है वही एक अन्य साथी आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button