बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से चाकूबाजी की घटना सामने आई है। जहां पर एक नाबालिग ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वहीं चाकू मारने वाला आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल यह पूरा मामला कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरछेड़ी का है। मृतक युवक आरोपी नाबालिग की बहन से बातचीत करता था। यह बात उसे पसंद नहीं आई और उसने मृतक से विवाद करना शुरू कर दिया। इस दौरान विवाद इतना बढ़ा की आरोपी ने ताबड़तोड़ मृतक पर वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।