CG नगरीय निकाय चुनाव : आज भी जारी रहेगी नामांकन जमा करने की प्रक्रिया, कलेक्ट्रेट में शासकीय अवकाश नहीं
रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन जमा करने की प्रक्रिया चल रही है। हालांकि, अभी भाजपा-कांग्रेस ने अपने किसी भी प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। इसके बाद भी टिकट मिलने की उम्मीद में भाजपा-कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी नामांकन जमा कर रहे हैं।
अब तक मेयर के लिए पांच तो पार्षद के लिए 69 लोगों ने फॉर्म खरीदा है। जबकि, दो फॉर्म ही जमा हुए हैं। इधर, निर्वाचन आयोग ने शनिवार 25 जनवरी को अवकाश के दिन भी नामांकन जमा करने की छूट दी है। इस दिन कलेक्ट्रेट में शासकीय अवकाश नहीं रहेगा।