CG नाबालिग लड़की से दुष्कर्म : आरोपी युवक को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, कई दिनों से कर रहा था दुष्कर्म

रायपुर-अभनपुर : राजधानी रायपुर के अभनपुर पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई की है। अभनपुर थाना क्षेत्र का मामला है।
मिली जानकारी के अनुसार, अभनपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने नाबालिग युवती से दुष्कर्म किया है। युवक पिछले कई दिनों से नाबालिग युवती से दुष्कर्म कर रहा था। नाबालिग ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।