अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मेंड्रा स्थित नदी में नहाने के दौरान एक छात्र डूब गया। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीण की मदद से नदी में डूबे छात्र की तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह 10.30 बजे को मेडिकल कॉलेज के चार छात्र अंबिकापुर के मेंड्रा नदी में नहाने के लिए गए थे। सभी छात्र नदी में नहा रहे थे। इसी दौरान अचानक एक छात्र गहरे पानी की तरफ चल गया और डुबने लगा। देखते – देखते ही वह नदी में डुब गया। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और डुबे हुए छात्र की तलाश में जुट गई। अभी तक छात्र का पता नहीं चल पाया है। नदी में डूबने छात्र कवर्धा का रहने वाला बताया जा रहा है।