heml

CG महाकुंभ स्पेशल : एसी कोच में टिकट कन्फर्म स्लीपर में वेटिंग, सात ट्रेनों की 5000 सीटें बुक

रायपुर। 13 साल बाद प्रयागराज में महाकुंभ का मेला सजने जा रहा है, जिसमें शामिल होने के लिए सभी राज्यों से बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। छत्तीसगढ़ से महाकुंभ जाने के लिए 5 से अधिक स्पेशल ट्रेनों की घोषणा हो चुकी है। नियमित ट्रेनों के पैक होने से अब स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग बढ़ने लगी है। आलम यह है कि रोज रायपुर मंडल से 60 से अधिक टिकट महाकुंभ को जाने को लेकर बुक हो रहा है।

8 फरवरी को रायपुर से होकर स्पेशल ट्रेन गुजरेगी, जिसमें अभी थर्ड ऐसी में 22 वेटिंग है, तो वहीं स्लीपर में 63 आरएसी हो चुका है। ऐसे में रेलवे को अब इस ट्रेन में अतिरिक्त कोच भी जोड़ना पड़ सकता है। हालांकि 22 फरवरी से बिलासपुर से प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में अभी 500 से अधिक सीट स्लीपर में बची है। 1200 सीट में अभी 700 सीटों में अभी बुकिंग हुई है।

बता दें कि नियमित चलने वाली सारनाथ और बरौनी एक्सप्रेस में सफर करना अब मुश्किल हो चुका है। जनवरी के प्रत्येक दिन इस ट्रेन में वेटिंग 60 से अधिक है। इसके अलावा शनिवार और रविवार को दोनों ट्रेन में वेटिंग 100 के पार है। स्पेशल ट्रेन का रूट बड़े स्टेशनों से है, लेकिन यह ट्रेन यूपी के छोटे स्टेशनों से होकर गुजरती है। इस वजह से वेटिंग अधिक है।

स्टेशनों पर विशेष चिकित्सा व्यवस्था

भारतीय रेलवे ने प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की हैं। इन सुविधाओं में 24 घंटे ऑब्जर्वेशन रूमों की व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में त्वरित और प्रभावी चिकित्सा सेवा प्रदान की जा सके। प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, नैनी जंक्शन एवं प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर ऑब्जर्वेशन रूम स्थापित किए हैं। इन रूम्स में हमेशा डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टाफ मौजूद रहेंगे। यहां सभी आवश्यक चिकित्सा उपकरण मौजूद होंगे।

8 को रायपुर से गुजरेगी दूसरी स्पेशल

पहली ट्रेन 08791/08792 दुर्ग-वाराणसी-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल व 08253/08254 बिलासपुर-वाराणसी- बिलासपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन वाया बिलासपुर, कटनी, प्रयागराज के मार्ग से चलाई जा रही है। 08791/08792 दुर्ग-वाराणसी-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल, दुर्ग से दिनांक 8 फरवरी (शनिवार) को व वाराणसी से दिनांक 10 फरवरी सोमवार) को रवाना होगी। 08253/08254 बिलासपुर-वाराणसी-बिलासपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, बिलासपुर से दिनांक 22 फरवरी, शनिवार को वाराणसी से 24 फरवरी, सोमवार) को रवाना होगी। यह ट्रेन रायपुर से गोंदिया होते हुए वाराणसी जाएगी।

अभी तक 5000 से अधिक सीटों की बुकिंग

रेलवे ने 7 स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग शुरू कर दी है, जिसमें स्लीपर और एसी कोच को मिलने पर 8400 से अधिक सीट है। वर्तमान में इन ट्रेनों के 5 हजार से अधिक सीट बुक हो चुकी है। रायपुर मंडल से स्पेशल ट्रेनों में 40 फीसदी बुकिंग है, तो वही 50 से अधिक प्रतिशत बिलासपुर से बताया जा रहा है। रेल अफसरों का कहना है कि स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से अब 518 रुपए में स्लीपर को कोच में प्रयागराज का सफर कर रहे हैं। 7 स्पेशलों ट्रेनों सबसे अधिक स्लीपर में बुकिंग अधिक है। आरएसी होने के बाद अब कन्फर्म सीट मिलने के लिए यात्रियों को इंतजार करना होगा।

इन ट्रेनों से जा सकते हैं प्रयागराज

08530 विशाखपट्टनम-पंडित दीनदयाल उपाध्याय कुम्भ स्पेशल, विशाखपट्टनम से 09. 16 व 23 जनवरी तथा 06, 20 व 27 फरवरी 2025 प्रत्येक गुरुवार ट्रेन राययपुर से गुजरेगी।

08529 पंडित दीनदयाल उपाध्याय – विशाखपट्टनम कुम्भ स्पेशल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से 11, 18 व 25 जनवरी, 08 व 22 फरवरी तथा 01 मार्च 2025 (प्रत्येक शनिवार) रायपुर से रवाना होगी।

गाड़ी संख्या 08562 विशाखपट्टनम- गोरखपुर कुम्भ स्पेशल, विशाखपट्टनम से 05 व 19 जनवरी तथा 16 फरवरी 2025 (रविवार) को सुविधा मिलेगी।

08561 गोरखपुर-विशाखपट्टनम कुम्भ स्पेशल, गोरखपुर से 08 व 22 जनवरी तथा 19 फरवरी 2025 (बुधवार) को सुविधा रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button