Site icon khabriram

CG – राजधानी में चाकू की नोक पर लाखों की लूट : NHAI के प्रोजेक्ट इंचार्ज से हुई 7 लाख 30 हजार की लूट, 5 लुटेरों ने दिया वारदात को अंजाम

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी से एक बड़ी खबर हैं। यहाँ बीती रात चाकू की नोक पर लाखों की लूट हो गई हैं। पुलिस को की गई शिकायत के मुताबिक़ NHAI के प्रोजेक्ट इंचार्ज से दो मोटरसायकल में सवार पांच लोगों ने 7 लाख 30 हजार नकद और मोबाइल के साथ साथ अपाचे मोटर सायकिल भी लूट कर ले भागे। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं।

लिखाई गई रिपोर्ट में घटना के बारे विस्तार से बताया गया हैं। मैं सुभाष अग्रवाल के कंस्ट्रक्सन कंपनी में प्रोजेक्ट इंचार्ज के पद पर नवम्बर 2021 से कर्यरत हूं, अभनपुर से पांडूका तक निर्माणधीन NH-13 C का काम चल रहा है, पंजाब नेशनल बैक के पास जैन मंदिर के पास नवापारा में किराये से रहता हूं, आज दिनांक 14.06.2023 के शाम करीबन 07.30 बजे हमारे श्री सुभाष अग्रवाल द्वारा लेवर पेमेंट आदि का पैसा लेने के लिये रायपुर बुलाये तब में अभनपुर ग्रेसियस कॉलेज के पास डामर पलांट से डस्टर कार क्रमांक CG 22 E 4999 में ड्रायवर तेजेश्वर यादव अभनपुर के साथ स्वर्ण भूमि कालोनी रायपुर के लिये निकले स्वर्ण भूमि रायपुर में श्री सुभाष अग्रवाल से 730000 रूपये नगद लेकर कत्था रंग के बैग में लेकर रायपुर से विधान सभा रोड मंदिर हसौद नवा रायपुर खंडवा थनौद चौक होते हुये अभनपुर डामर पलांट आये वहा से रात्रि करीबन 10.00 बजे बैग में रखे पैसा को लेकर अपनी मो०सा० पल्सर सिलवर कलर क्रमांक CG 05 AP 0810 में मैं अकेले कठिया चौक होते हुये अर्बन रसोई रेस्टोरेंट से लगे दुकान में रजनी गंधा पान मशाला लेकर नवापारा के लिये निकला ग्राम हसदा के पास से 01 अपाचे सफेद रंग की मो0सा0 में दो लोग बैठे थे अपाचे वाले मेरे सामने चल रहे थे एवं पीछे एक मो०सा० आ रही थी जिसमें 03 लोग थे। मै ग्राम डोगीतराई मोड के पास से आगे एवं शिवांस स्कूल के पहले पहुंचा ही था कि रात्रि करीबन 10.30 बजे अपाचे वाले दोनो लडके मो.सा. को सामने अडा दिये एवं होंडा साईन वाले अपनी मो.सा. को मेरी दाहिने साईट से सटाकर रोक दिये जिससे अपनी मो.सा. को रोका तभी अपाचे में पीछे बैठा आदमी मेरे पास आकर चाकू जैसा हथियार से मारते हुये पैसो से भरा बैग छीन लिया और हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा तथा मेरा आई फोन मोबाईल को छीन लिया मारपीट से मै नीचे गिरा मै उठा तो सभी लोग मारपीट करने लगे मै वह से मौके देखकर भागा, वे सभी पांची लड़के में से तीन लड़के छोटा चाकू रखे थे एवं एक लडका बड़ा चाकू रखा था उसी ने मेरा बैग एवं मोबा. आई फोन को छीना है उसी में से एक लडका मेरी मो.सा. पल्सर सिलवर कलर क्रमांक CG 05 AP 0810 को लेकर अभनपुर की ओर जाने लगा तब बाकि लड़के भी उसके पीछे अभनपुर की तरफ अपनी मोसा० में भाग गये, जैसे ही वे लड़के भागे मैने अपने स्टाफ अजहर ऊर्फ अजरूद्दीन को फोन लगाकर घटना के बारे में बताकर बुलाया अजहर और पुष्पराज 5-7 मीनट में मेरा पास मो.सा. में पहुंचे तो मै अजहर और पुष्पराज पटेल के साथ उन लडको के पीछे गातापार तक गया, कोई नही दिखा तब गातापार से वापस आ गये। इस प्रकार अपाचे सफेद रंग एवं होंडा साईन मोसा० में सवार अज्ञात पांच लूटेरों द्वारा मुझे चाकू दिखा कर मुझ पर चाकू से हमला करके मारपीट करके कत्था रंग के बैग में रखे नगदी रकम 7,30,000 रूपये एवं 01 नग आई फोन किमती करीबन 50,000 रूपये एवं 01 नग मोसा पल्सर सिलवर कलर क्रमांक CG 05 AP 0810 किमती 1,20,000 रूपये जुमला किमती 9,00000 रूपये को लूट कर ले गये। मुझे लूटेरो द्वारा मारपीट करने से दाहिने हाथ के कलाई बाये कंधा एवं पेट एवं सिर में चोट आई है आई चोटो के ईलाज हेतु मे पुष्पराज व अजहर के साथ माहेर हास्पिटल कुर्रा (नवापारा) आया ईलाज के बाद कुछ ठीक लगने पर घटना की रिपोर्ट करने थाना आया हूं, उन लड़को को देखकर पहचान लुंगा रिपोर्ट करता हूं, रिपोर्ट को पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखे है। 1. कार्यवाही की जावें। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Exit mobile version