Site icon khabriram

CG : आंगनबाड़ी और तालाब के पास बन रही थी शराब, 180 लीटर महुआ शराब जब्त

बिलासपुर। आबकारी विभाग ने कोटा ब्लॉक के गनियारी और सुदनपारा गांव में छापेमारी कर 182 लीटर महुआ शराब और 990 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया। तीन स्थानों पर की गई कार्रवाई में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया।

वहीं, हर बार की तरह इस बार भी दो मामलों में टीम को शराब मालिकों का पता नहीं चल सका। यह अवैध शराब आंगनबाड़ी केंद्र और तालाब के पास बनाई जा रही थी। मामले में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

छापेमारी में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शुक्ला, नेतराम बंजारे, मुख्य आरक्षक जनक राम जगत, सुभाष तिवारी, उमेश चौहान, जयशंकर, कमलेश, आरक्षक प्रभुवन बघेल आदि शामिल थे।

माफिया का गांव में खौफ

गांव के लोगों ने शराब माफिया के डर से किसी भी प्रकार की जानकारी देने से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि अवैध शराब बनाने वालों का इलाके में खौफ है। इस क्षेत्र में बेखौफ तरीके से अवैध शराब बन रही है और इसकी जानकारी पुलिस व आबकारी टीम को भी है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा।

नष्ट किया गया लहान

बरामद लहान को पंचनामा कार्रवाई के बाद मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। तीनों मामलों में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपि समीर साहू को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

ग्रामीण के घर भी टीम ने दी दबिश, एक गिरफ्तार

गनियारी में ही टीम ने समीर साहू के घर छापा मारा और 9 लीटर महुआ शराब बरामद की। आरोपित को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 59(क) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version