रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर के ग्राम सारखी से हत्या का मामला सामने आया है. जिसमें आरोपी ने लोहे के रॉड से सिर पर वार कर ठेकेदार को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने वाला शख्स ठेकेदार का ही लेबर है. आरोपी ने उसकी पत्नी के साथ ठेकेदार के बातचीत को लेकर इस हत्या को अंजाम दिया है.
जानकारी के मुताबिक एक दिन पहले ही सारखी ग्राम में ठेकेदार का शव मिला था. जिसके पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हुआ है. मृतक नागेश ध्रुव 26 वर्षीय ग्राम देवदा आरंग का रहने वाला था.
मजदूर ने ठेकेदार की हत्या कर उसके शव को सारखी में एक निर्माणधीन बिल्डिंग में छोड़ दिया था. पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 302 के तहत आरोपी डीगेश यादव के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.