CG : धरमपुरा में पाया गया जेपेनीज इंसेफ्लाइटिस का मरीज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट; परिजनों का भी कराया गया टेस्ट
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ जगदलपुर में जेई (जेपेनीज इंसेफ्लाइटिस) रोग से पीड़ित एक बच्चा मिला है। धरमपुरा में रहने वाले एक 12 वर्षीय बच्चे में जेई के लक्षण पाया गया, जिसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। बच्चे के साथ ही परिजनों का भी टेस्ट कराया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सी मैत्री ने बताया कि जगदलपुर जेई का पहला मरीज शहर के धरमपुरा में मिला है। जेई के लक्षण 12 साल के स्कूली बच्चे में पाए गए है। मेकाज में बच्चे का इलाज चल रहा है, जेई बच्चों के लिए काफी घातक है। जेपेनीज इंसेफ्लाइटिस मच्छर के काटने से होने वाला एक ऐसा दुर्लभ संक्रमण है जो लगभग दो लाख लोगों में से किसी एक आदमी में पाया जाता है। जेपेनीज इंसेफ्लाइटिस को आमतौर पर जापानी बुखार के नाम से भी पहचाना जाता है, यह एक तरह का दिमागी बुखार होता है जो वायरल संक्रमण की वजह से होता है।