रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शराबियों के उत्पात मचाने का मामला सामने आया है. शराब के नशे में धुत्त युवकों के बीच जमकर मारपीट की है. मारपीट का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. पूरी घटना टाटीबंध के मरीना बार की है. सभी आरोपी फरार चल रहे हैं.
बता दें कि, केतन श्रीवास नामक युवक को नशे की हालत में बार में बैठे बदमाशों ने मामूली विवाद को लेकर जमकर पीटा. जिसके बाद हर्ष राठी, अनुज सिंह और उसके साथ 3-4 लोगों ने जमकर मारपीट की है. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए हैं. पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, मरीना बार में अवैध तरीके देर रात तक रोजाना शराब पिलाई जा रही है. ऐसे में इस तरह के और भी मामले आ सकते हैं, जिस पर पुलिस प्रशासन को कड़ाई से कार्रवाई करने की जरूरत है.