नारायणपुर : जिले में एक बार फिर पुलिस जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. अबूझामड़ के जंगलों में सर्चिंग अभियान पर निकले पुलिस जवानों पर बुधवार दोपहर को फायरिंग की गई. इसके जवाब में जवानों ने भी गोली चलाई. दोपहर से नक्सलियों और पुलिस जवानों के बीच रुक-रुककर मुठभेड़ जारी है. नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने इसकी पुष्टि की है.
पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़
नारायणपुर के अबूझामड़ के जंगलों में संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी सर्च अभियान के लिए रवाना हुई थी. इस दौरान बुधवार दोपहर करीब 1 बजे से संयुक्त सुरक्षा बलों की टीम और नक्सलियों के बीच रुक-रुककर मुठभेड़ जारी है.
एक जवान घायल
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है. इस ब्लास्ट की चपेट में आने की वजह से एक जवान घायल हो गया है. अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है. जानकारी के मुताबिक नारायणपुर से डीआरजी नारायणपुर, डीआरजी कोंडागांव और बीएसएफ की संयुक्त पार्टी अबूझमाड़ क्षेत्र में सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी.