CG : नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच अंधाधुंध फायरिंग, ढेरों नक्सली सामान बरामद

सुकमा : जिले में एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ नवीन कैंप रायगुड़ेम अंतर्गत करकनगुड़ा, भीमापुरम में हुई है। मुठभेड़ के बाद जवानों द्वारा सर्चिंग के दौरान भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद हुई है।

बीती चार दिसंबर को जवानों को सूचना मिली थी कि भीमापुरम, करकनगुड़ा, रायगुड़ेम और आसपास के जंगलों में नक्सली छिपे हुए हैं। यह सूचना मिलते ही 223 बटालियन सीआरपीएफ, 206 कोबरा बटालियन और जिला बल की संयुक्त पार्टी मौके के लिए रवाना हुई। नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग को देख जवानों ने भी गोलियां चलानी शुरू कर दी।

जिला सुकमा में सुन्दरराज पी, पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज जगदलपुर (छ.ग.) कमलोचन कष्यप, उप पुलिस महानिरीक्षक रेंज दंतेवाड़ा, आनंद सिंह राजपुरोहित, उप महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ रेंज सुकमा के मार्ग-दर्शन और किरण चव्हाण, पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा, पुष्पेन्दर कुमार, कमाण्डेन्ट 206 वाहिनी कोबरा, नवीन कुमार कमाण्डेन्ट 223 वाहिनी सीआरपीएफ के नेतृत्व में नक्सल विरोधी अभियान चलाया।

नक्सल सामाग्री जब्त

मुठभेड के बाद पुलिस को काला कपड़ा 06 मीटर, काला बटन 400 नग, सफेद बटन 300 नग, पैट हुक 600 नग, काला सिलाई धागा 110 रोल, कम्बेड कपड़ा कटिंग अवशेष, सेल (बैटरी) 04 नग, सफेद पैट रबड़ इलास्टिक 01 रोल, 40 मीटर, काला पोच रोल एराड 50 मीटर, काला चैन पैट 05 मीटर, काला पैट 01 नग, पिट्ठ व लाल कपड़ा 01 नग, मोबाईल पोच (कम्बेड) कपड़ा 01 नग, पानी की बोतल कवर (कम्बेड) 01 नग, हाथ घड़ी (डिजीटल) 01 नग, बम फटाका 05 नग, सुजा 01 नग, नयलोन वायर 01 बंडल, तीर- धनुष 03 नग आदि कई सामान बरामद हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button