Site icon khabriram

CG : इंडियन ऑयल के टैंकर ने मासूम को रौंदा, 5 वर्षीय बच्चे की मौके पर मौत, लोगों में आक्रोश

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में दर्दनाक सड़क हादसे (road accident) में मासूम की मौत हो गई है. कोरबा थाना क्षेत्र में आज दोपहर एक अनियंत्रित इंडियन ऑयल टैंकर ने 5 वर्षीय बच्चे को रौंद दिया. दर्दनाक हादसे में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से परिजनों और आसपास के लोगों में जमकर आक्रोश देखा गया. टैंकर चालक मौके से फरार हो गया है. दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर छुरी से झोरा घाट मार्ग में एक इंडियन ऑयल के टैंकर ने 5 वर्षीय सुशांत सारथी को रौंद दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों में जमकर आक्रोश देखा गया. बताया जा रहा है कि सुशांत अपने मामा सारथी परिवार में अपनी मां के साथ छठी कार्यक्रम में सम्मलित होने आया हुआ था. इसी बीच छुरी के रावणभाठा स्थित तालाब में इंडियन ऑयल के टैंकर को धोने लेकर आया हुआ था. टैंकर की धुलाई कर जब वापस लौट रहा था. उसी बीच यह दर्दनाक सड़क हादसा घटित हुआ. हादसे के बाद टैंकर ड्राइवर चाबी लेकर फरार हो गया. इस हाडसे से मृतक के परिजन व आसपास के स्थानीय लोगों में जमकर आक्रोश देखा गया.

घटना की सूचना कटघोरा थाना मिलते ही थाना प्रभारी अश्विन राठौर व उनकी टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया तथा मृतक सुशांत के शव को कटघोरा अस्पताल पहुंचाया. थाना प्रभारी अश्विन राठौर ने घटना की सूचना प्रशासन के अधिकारियों की दी. प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि उपलब्ध कराई.

Exit mobile version