CG : महाराष्ट्र में हार का असर, अब छत्तीसगढ़ में भी ईवीएम पर उठे सवाल, कवासी लखमा ने कर दी यह बड़ी मांग
जगदलपुर : कोंटा विधायक और पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने आज जगदलपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान लखमा ने ईवीएम मशीन पर निशाना साधा. 6 बार के कांग्रेसी विधायक कवासी लखमा ने कहा है कि अमेरिका जैसे देश भी बैलेट पेपर से चुनाव करवा रहे हैं. जब नेहरू और इंदिरा जैसे ताकतवर नेता थे तब भी वो इतना वोट से चुनाव नहीं जीते, जितने वोटों से महाराष्ट्र और देश में अभी बीजेपी जीत रही है.
साथ ही कवासी लखमा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि ईवीएम मशीन से ही चुनाव होता रहा तो अगली बार बीजेपी के अलावा कोई अन्य पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी. लखमा ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वो महान भगवान हो गए हैं, वोट पड़ते हैं 500 और मशीन से 800 वोट निकलते हैं.
कल मलिकार्जुन खड़गे ने की थी बैलेट पेपर से वोटिंग की मांग
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर सवाल उठाते हुए बैलेट पेपर से चुनाव की मांग की है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैं जो कहना चाह रहा हूं उसे हमारे विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मानते हैं. जितनी भी शक्ति लगाकर एससी-एसटी, ओबीसी, गरीब तबके के लोग, छोटे समुदाय के लोग जो अपना वोट दे रहे हैं वो वोट फिजूल जा रहा है. हमको ईवीएम नहीं चाहिए. बैलेट पेपर से वोटिंग होनी चाहिए.