CG IAS Posting News: 2004 बैच के आईएएस अफसर आर प्रसन्ना उच्च शिक्षा विभाग के सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. उन्हें अब केंद्रीय गृह मंत्रालय में ज्वाइंट सिकरेट्री बनाया गया है. आईएएस में आने के बाद वे पहली बार डेपुटेशन पर जा रहे हैं. केंद्र में उन्हें पांच साल के लिए पोस्टिंग मिली है. आईएएस प्रसन्ना आर छत्तीसगढ़ में विभिन्न पदों पर रहें है। वे अंबिकापुर के कलेक्टर रहें हैं. प्रसन्ना आर विकास आयुक्त महानिदेशक ठाकुर प्यारेलाल राज्य ग्रामीण विकास संस्थान रायपुर और सचिव कौशल विकास विभाग भी रहें है. स्वास्थ्य विभाग के संचालक रहे हैं. इसके अलावा दो बार स्वास्थ्य सचिव रह चुके हैं. चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव रहे हैं. उच्च शिक्षा विभाग में सचिव रहे हैं.
आईएएस भारतीदासन को मिली जिम्मेदारी
CG IAS Posting News: वहीँ उनकी जगह आईएएस भारतीदासन को उच्च शिक्षा विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. भारतीदासन इससे पहले सचिव के तौर पर स्कूल शिक्षा और क़ृषि विभाग संभाल चुके हैं. वे कुछ दिनों तक जनसम्पर्क आयुक्त भी रहे. भारतीदासन जांजगीर और रायपुर के कलेक्टर भी रहे हैँ। कोविड की महामारी के समय रायपुर कलेक्टर रहे भारतीदासन के कार्य की काफ़ी सराहना हुई थी. भारतीदासन साफ सुथरी छबि के आईएएस अधिकारी माने जाते हैं. पूर्व सरकार में सेक्रेटरी टू सीएम रहे भारतीदासन के पास इस सरकार में अभी कोई अहम जिम्मेदारी नहीं थी.