रायपुर : छत्तीसगढ़ में नए साल से पहले 30 आईएएस अधिकारियों को बड़ा तोहफा मिला है. राज्य के अलग-अलग बैच के 30 आईएएस अधिकारियों के ग्रेड वेतनमान में पदोन्नति की गई है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है.
30 आईएएस अधिकारियों के लिए खुशखबरी
प्रदेश के 30 आईएएस अधिकारियों को नए साल से पहले ग्रेड वेतनमान में पदोन्नति का तोहफा मिला है. 2012 बैच के 10 आईएएस अधिकारी, 2016 बैच के 18 आईएएस अधिकारी और 2021 बैच के दो आईएएस अधिकारियों के ग्रेड में पदोन्नति की गई है. इसके अलावा कुछ अधिकारियों और पदाधिकारियों का प्रभार भी बदला गया है.