Site icon khabriram

CG : कबीरधाम के बैगा परिवारों को सम्मान, राष्ट्रपति का बुलावा; गणतंत्र दिवस समारोह पर होंगे शामिल

कबीरधाम : छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लॉक के तीन विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा परिवार के छह सदस्य 26 जनवरी को देश की राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के विशेष आमंत्रण पर इन्हें आमंत्रित किया गया है।

विशेष आमंत्रित बैगा परिवार में ग्राम पंचायत कांदावनी के आश्रित ग्राम पटपरी की जगतिन बाई बैगा और उनके पति फूल सिंह बैगा, ग्राम तेलियापानी की तीतरी बाई बैगा और पति बुध सिंह बैगा, ग्राम तेलियापानी के बाली बाई बैगा, पति सोनू राम बैगा कुल छह बैगा सदस्य है।

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने बैगा परिवार को राष्ट्रपति के विशेष निमंत्रण प्राप्त होने पर बधाई दी है। उन्होंने जिले के इन बैगा परिवारों को दिल्ली तक गणतंत्र दिवस के आयोजन तक सुरक्षित ले जाने जिला क्रेडा अधिकारी की ड्यूटी लगाई है। इन बैगा परिवार को दिल्ली प्रवास के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ आयोजित विशेष रात्रि भोज में सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा पीएम आवास, संसद भवन, राष्ट्रपति भवन और भी अन्य ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।

सौर ऊर्जा ने बदली बैगा परिवार की जिंदगी

महज एक साल पहले 2024 की दीपावली के पहले तक इन परिवारों के घरों में अंधेरा था। बिजली की सुविधा से वंचित इन बैगा परिवार की समस्या को दूर करने कलेक्टर ने 24 अक्टूबर 2024 को ग्राम पंचायत कादावनी के मजराटोला पटपरी में जन चौपाल लगाई।

इस दौरान उन्होंने क्रेडा विभाग को निर्देश दिया कि ग्राम पटपरी के सभी 25 घर को सौर ऊर्जा संयंत्र से विद्युतीकृत किया जाए। क्रेडा विभाग ने कार्रवाई करते हुए प्रत्येक घर में 300 वॉट क्षमता के सोलर होम लाइटिंग सिस्टम लगाए। दीपावली के पहले ही इनके घर में पहली बार रोशनी पहुंची, जिससे इन परिवारों के जीवन में उजाला आया। इन बैगाओं ने बताया कि हमारी जिंदगी में यह सबसे बड़ा अवसर है कि राष्ट्रपति से मिलेंगे और गणतंत्र दिवस समारोह देखेंगे। बता दे कि इन बैगाओं को राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र में शामिल है। यहीं कारण हैं कि इन्हें विशेष पिछड़ी जनजाति में शामिल किया गया है।

Exit mobile version