रायगढ़। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को रायगढ़ में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित किया. जिसके बाद उनका भाषण चर्चाओं में है. बीजेपी प्रत्याशी ओपी चौधरी को लेकर शाह ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि ओपी चौधरी को एक बार विधायक बनाओ, उसे बड़ा आदमी बनाने की ज़िम्मेदारी मेरी है’. कहा जा रहा है कि चुनाव जीतने की स्थिति में ओपी चौधरी मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार हो सकते हैं.
शाह ने कहा कि मैं जब भाजपा का अध्यक्ष था तब मैनें इसको कहा था कि इस्तीफा मत दो, तुम चीफ सेक्रेट्री बनोगे. लेकिन इसने कहा कि नहीं, बहुत हो गई नौकरी, अब इस्तीफा देकर छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा करना है.