Site icon khabriram

CG हाइवा में लगी आग : ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में एक हाइवा वाहन में आग लग गई। जिसके बाद ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। खड़ी हाइवा वाहन में शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है। यह हादसा तेलसी मोड के पास हुआ है। हाइवा वाहन मालिक परिवहन संघ के सदस्य अनिल राय की है। जिस वाहन में आग लगी वह बीएसपी के अंजरेल माइंस से आयरन ओर की ढुलाई में लगी थी। वहीं घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाकर आग पर काबू पाया।

भीषण सड़क हादसा 

वहीं बीते दिनों बलौदाबाजार -रायपुर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया था। डीजल से भरा एक टैंकर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी की टैंकर में भीषण आग लग गई थी। आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि टैंकर के अंदर ही चालक और हेल्पर समेत तीन लोग जलकर खाक हो गए थे। घटना पलारी थाना क्षेत्र की थी। हादसे के बाद राहगीरों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी थी। मौके पर दमकल की छह गाड़ियां भेजी गईं, लेकिन आग पर काबू पाने में करीब पांच घंटे लग गए थे।

तीन लोग जिंदा जले थे 

हादसे में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। टैंकर चालक छेदीलाल पटेल (55 वर्ष), परिचालक कान्हा बैरागी (22 वर्ष) और बलराम कश्यप (33 वर्ष) की जलने से मौत हो गई थी।टैंकर जांजगीर चांपा जिले के पेट्रोल पंप व्यवसाई की बताई जा रही थी। तीसरा व्यक्ति भी जांजगीर जिले का रहने वाला था जो की इस टैंकर में लिफ्ट लेकर जांजगीर चंपा की ओर जा रहा था।

Exit mobile version